अयाेध्या। पुराेहित समाज द्वारा टेढ़ीबाजार चाैराहे पर रामकाेट परिक्रमार्थियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। पुरेहित समाज के मुखिया राजेश पांडेय ने परिक्रमा की अगुवाई कर रहे संताें का माल्यार्पण कर स्वागत-सम्मान किया। अपने स्वागत से संत बहुत ही अभिभूत दिखे। इस अवसर पर पुराेहित समाज के मुखिया राजेश पांडेय ने कहा कि रामकाेट की परिक्रमा बहुत ही पाैराणिक है। यह प्रतिवर्ष नवसंवत्सर की पूर्व संध्या पर हाेती है। इस दिन बड़ी संख्या में संत-महंत व भक्तगण रामकाेट की परिक्रमा कर अपना जीवन धन्य बनाते हैं। समाज द्वारा पुष्प वर्षा कर संताें और परिक्रमार्थियों का स्वागत किया गया है।
उन्होंने कहा कि श्रीरामजन्मभूमि पर भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है। जाे हम सबके लिए बहुत ही खुशी की बात है। यह पल हम सबकाे प्रफुल्लित करने वाला है। बहुत जल्द ही राममंदिर बनकर तैयार हो जायेगा। हमारे आराध्य श्रीरामलला सरकार मकर संक्रांति 2024 तक अपने भव्य भवन में विराजमान हाे जायेंगे। वहां हम साधु-संत व भक्तगण उनका दर्शन-पूजन, आरती कर सकेंगे।
इस माैके पर छाेटू पांडेय, शुभम पांडेय, शंभूनाथ पांडेय, ननकू पांडेय, कालिकानंद महाराज, रामनाथ पांडेय, प्रदीप पांडेय, महंगू पांडेय, नंदलाल, लुटावन, सुनील पांडेय, अवनीश पांडेय, माेनू पांडेय सहित पुराेहित समाज के सैंकड़ों लाेग उपस्थित रहे। जिन्होंने परिक्रमार्थियों पर पुष्प वर्षा की।