निजी विद्यालय संघ द्वारा ऐलिया ब्लॉक में कमेटी गठन पर विचार

बदलता स्वरूप सीतापुर। गत दिवस इमलिया सुल्तानपुर, जनपद सीतापुर में प्राईवेट विद्यालय संघ की बैठक राम नरेश शुक्ल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन उपाध्यक्ष अशोक अवस्थी ने किया। प्राइवेट विद्यालय संघ के अध्यक्ष रामनरेश शुक्ल ने बताया कि विद्यार्थी, शिक्षक और विद्यालयों की विभिन्न समस्याओं पर विचार करते हुए उनकी उन्नति और गुणवत्ता पर चर्चा की गई। बैठक में 20 विद्यालयों के प्रबंधक अथवा प्रधानाचार्य ने भाग लिया और सर्व सम्मति से तय किया कि विद्यालय संघ की ब्लॉक स्तरीय कमेटी ऐलिया में गठित की जाए। हाकिम चंद्र वर्मा, श्याम बाबू मिश्रा, मुख्तार अहमद , अनुज कुमार, अंकुर पांडेय,आदि ने अपने उपयोगी विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर दुर्गेश कुमार, रमेश राठौर, हरिओम सिंह,धर्मपाल, राम सेवक सिंह, विकास वर्मा, अवनीश कुमार, शुभम वाजपेई, मुनीश कुमार, विजय वर्मा इत्यादि काफी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।