03 हत्याभियुक्त गिरफ्तार

गोण्डा। थाना धानेपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम विशम्भरपुर निवासी राधेश्याम पासवान पुत्र रामदर्शन ने थाना धानेपुर में सूचना दी कि उनका लड़का जितेंद्र पासवान उम्र करीब 24 वर्ष 08 अगस्त 2024 को समय करीब दोपहर 3 बजे नाग पंचमी त्यौहार हेतु घरेलू सामान लेने धानेपुर बाजार गया था, जो अभी तक घर वापस नही आया है। सूचना पर थाना धानेपुर पर तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही थी कि 10 अगस्त 2024 को जितेंद्र पासवान का शव मृत अवस्था में नगर पंचायत धानेपुर के कल्याण नगर वार्ड नम्बर-05 स्थित सागौन के बाग से प्राप्त हुआ। सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारीगण द्वारा थाना स्थानीय पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया। मृतक के शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया तथा फील्ड यूनिट व डाॅग स्क्वायड टीम को घटना स्थल पर बुलाकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी। मृतक के पिता राधेश्याम पासवान की तहरीर पर थाना धानेपुर में 04 नामजद व 01 अज्ञात अभियुक्त के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा घटना के शीघ्र सफल अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन कर थानाध्यक्ष धानेपुर को अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए व एस0ओ0जी0 तथा सर्विलांस टीम को भी लगाया गया। उक्त निर्देश के अनुक्रम मे थाना धानेपुर पुलिस टीम द्वारा 03 आरोपी अभियुक्तों शोभाराम मौर्य पुत्र चेतराम, कौशल चौहान पुत्र दुखहरन व पुष्पा देवी पत्नी कौशल चौहान को धानेपुर से गोण्डा जाने वाले रोड पर स्थित चन्द्रशेखर बालिका इण्टर कालेज माधवगंज मोड़ से गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही से मृतक की साईकिल बरामद किया गया। अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्त शोभाराम मौर्या व कौशल चौहान दोस्त थे तथा शोभाराम मौर्या का कौशल चौहान की पत्नी पुष्पा देवी से सम्बन्ध था। जिसकी जानकारी मृतक जितेन्द्र पासवान को हो गयी थी और वह अक्सर शोभाराम मौर्य पर टिप्पणी किया करता था व कौशल चौहान के घर आने-जाने लगा था। इसी बात से क्षुब्ध होकर शोभाराम मौर्या व पुष्पा द्वारा जितेन्द्र पासवान के उसके घर आने-जाने को लेकर कौशल चौहान को भड़काया गया तथा 08 अगस्त 2024 को योजनाबद्ध तरीके से शोभाराम मौर्य, कौशल चौहान व पुष्पा देवी द्वारा कमलेश नाई के सागौन के बाग में जितेन्द्र पासवान को बुलाकर शराब पिलायी गयी और वही पर गला दबाकर जितेन्द्र पासवान की हत्या कर दी गयी।