इन्वेस्टर्स समिट के उद्यमियों को मंत्री ने किया संबोधित

बस्ती। प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग विभाग मंत्री राकेश सचान ने कहा है कि सरकार ने निवेश आकर्षित करने के लिए 25 नीतिया तैयार करके औद्योगिक विकास के लिए कई सुधारात्मक कदम उठाये है। कलेक्ट्रेट सभागार में इन्वेस्टर समिट के उद्यमियों को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र व जनपद में निवेश हुआ है। निवेश सारथी पोर्टल के माध्यम से सम्पूर्ण प्रदेश में 33.52 लाख करोड के कुल 19250 एमओयू हस्ताक्षर हुए है।
उन्होने बस्ती के उद्यमियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि बस्ती भी इस मामले में पीछे नही रहा और रू0 13681.25 लाख करोड़ के 191 उद्यमियों ने एमओयू साइन किया है। उन्होने कहा कि इन निवेशों के माध्यम से लगभग 94 लाख प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगा। उन्होने कहा कि आगामी 6 माह में प्रदेश में कुल 10 हजार लाख करोड़ रूपये के उद्योग स्थापित कराने का लक्ष्य है।
उन्होने कहा कि इसके लिए सभी विभागों में प्रमुख सचिव को नोडल नामित किया गया है। जिलों में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एमओयू कार्यान्वयन इकाइ स्थापित की गयी है। प्रत्येक माह वे स्वयं भी जिले में आकर प्रगति की समीक्षा करेंगे। उन्होने कहा कि औद्योगिक नीति के तहत प्रदेश के सभी जनपदों में उद्यमियों को एक समान सुविधा प्रदान की जायेंगी।
उन्होने उद्यमियों/निवेशको से अपील किया कि उद्योग स्थापना में सक्रिय भूमिका निभाये। किसी प्रकार की दिक्कत होने पर तत्काल जिलाधिकारी एंव उपायुक्त उद्योग के संज्ञान में लाये। पोर्टल सारथी पर आवेदन करने पर 72 घण्टे के अन्दर अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त होंगा। उन्होने उद्यमियों/निवेशको की समस्याओं को सुना।
चेम्बर्स आफ कामर्स के अध्यक्ष अशोक सिंह ने रिंगरोड के आस-पास औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने बताया कि बस्ती विकास महायोजना में इस प्रस्ताव को शामिल किया जायेंगा। आईडीए के अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि जनपद के औद्योगिक आस्थानों पर विद्युत आपूर्ति की समस्या है। इस संबंध में मंत्री महोदय ने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत तथा उपायुक्त उद्योग को प्रस्ताव बनाकर भेजने का निर्देश दिया है।
उन्होने कहा कि एम.एस.एम.ई. पार्क विकसित किए जाने की योजना है। उद्यमी द्वारा उद्योग स्थापना के लिए भूमि खरीदने पर स्टाम्प शुल्क नही देना होगा तथा अवस्थापना संबंधी व्यय का 50 प्रतिशत सरकार द्वारा वहन किया जायेंगा। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने वाल्टरगंज चीनी मिल की बकाये गन्ना मूल्य एंव कर्मचारियों का वेतन दिलाने का अनुरोध किया। सांसद हरीश द्विवेदी तथा विधायक अजय सिंह ने अयोध्या जनपद को उद्योग स्थापना में मिल रही सुविधा को बस्ती में भी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।  
जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने मंत्री का स्वागत करते हुए जनपद में इन्वेस्टर समिट की उपलब्धियों से उन्हें अवगत कराया। बैठक में पूर्व विधायक दयाराम चौधरी, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम कमलेश चन्द्र, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, विधायक प्रतिनिधि मो0 सलीम, फूल चन्द्र श्रीवास्तव, गुलाब चन्द्र सोनकर, हरीश सिंह, महेश शुक्ला, उद्यमी/निवेशक हरीश चन्द्र शुक्ल, सभाजीत शुक्ला, विभागीय अधिकारी तथा उद्यमी/निवेशक उपस्थित रहे।
सम्मानित किए गये निवेशक
इन्वेस्टर समिट की समीक्षा बैठक में मंत्री राकेश सचान ने 2023 में निवेश करने वाले उद्यमियों सुधीर जायसवाल, विनोद कसौधन, आर.बी.एस. श्रीवास्तव, सुनीता सिंह, उमा श्रीवास्तव, रामाज्ञा चौधरी, माधुरी सिंह, एस.के. मालवीय, शिव प्रसाद, ह्रदयराम चौधरी, सुशील कुमार चौधरी, अमरजीत, हेमन्त सिंह, जीतेन्द्र पाण्डेय, ऋषी अग्रवाल को बुके तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मंत्री महोदय ने खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा उद्यमियों को दोना पत्तल बनाने की मशीन का निःशुल्क वितरण किया।