बलरामपुर। एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर के उत्कृष्ट कार्य करने वाले एन सी सी केडेटों को शनिवार को रैंक प्रदानकर सम्मानित किया गया।
51 वीं यू पी बटालियन एन सी सी से सम्बद्ध एम एल के पी जी कॉलेज के केडेटों के रैंक प्रमोशन को बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर द्वारा संस्तुति मिलने के बाद महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय ने केडेटों को रैंक प्रदानकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य प्रो0 पाण्डेय ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि एन सी सी कैडेट्स राष्ट्र सेवा में अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं। भविष्य में आप सभी अपने कार्य से समाज को एक नई दिशा देंगे । महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट(डॉ) देवेन्द्र कुमार चौहान ने सभी केडेटों बधाई देते हुए अवगत कराया कि अंडर ऑफिसर दीपिका सिंह को सीनियर अंडर ऑफिसर, सार्जेंट छवि चतुर्वेदी व देशराज यादव को अंडर ऑफिसर , रमेश मिश्र,ओमप्रकाश, वीरेंद्र कुमार व विनय पाण्डेय को सार्जेंट,माण्डवी त्रिपाठी, राजीव गुप्त, अखिलेश यादव,प्रिंसी मिश्रा व निशि गुप्ता को कॉर्पोरल तथा स्वाती पाण्डेय,सुप्रिया शुक्ला, अवधेश वर्मा,रूबी वर्मा,अंशू वर्मा,आनंद पाण्डेय,हर्षित धर द्विवेदी,शिवम वर्मा व विकास यादव को लॉन्स कॉर्पोरल का रैंक प्रदान किया गया।
