बदलता स्वरूप गोंडा। आज “पुलिस स्मृति दिवस” के अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन रेंज
ए0पी0 सिंह, पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल व पुलिस के अधि0/कर्मचारियों द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन गोण्डा में अमर शहीदों, जिन्होंने नागरिको की सुरक्षा व राष्ट्र सेवा हेतु पूर्ण प्रतिबद्धता और निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपने प्राणो की आहुति दे दी, पुलिस के शहीद वीर जवानो को शत्-शत् नमन व श्रद्धा-सुमन/पुष्प चक्र अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। पुलिस स्मृति दिवस 2023 के अवसर पर पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के संदेश को पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन रेंज द्वारा उपस्थित अधि0/कर्मचारीगण को पढ़ कर सुनाया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त थानों से आये प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन व पुलिस/पीएसी के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
