दो जालसाज गिरफ्तार

बदलता स्वरूप गोंडा। थाना को0 नगर पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर जालसाजी करने के 02 वांछित अभियुक्त सादिक अली व शोएब अली को पूरे शिवाबख्तावर मुस्लिम सोसाइटी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्तगणों ने वादी जगनरायन पुत्र नानबाबू नि0 अमदापारा थाना को0 नगर जनपद गोण्डा के बड़े पिता मंगरे की जमीन को फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर बैनामा करा लिया था। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।