बदलता स्वरूप गोंडा। सालपुर बाज़ार अंतर्गत आपरेशन विजय के योद्धाओ द्वारा बुराई के खिलाफ जंग कार्यक्रम अपने जिला कार्यालय सालपुर बाज़ार में मनाया गया। आपरेशन विजय योद्धा के कार्यकर्ता अनिल वर्मा ने सम्मेलन एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमे समाज के पीडित और न्याय से वंचित लोगो को न्याय दिलाने एक दूसरे के कार्यक्षेत्र में सहयोग, व्यापार व नौकरी आदि की जानकारी आपस मे साझा करने पर विस्तार से चर्चा की गई, जिससे एक दूसरे की मदद किया जा सके। कार्यक्रम मे आपरेशन विजय योद्धा के जिलाध्यक्ष अजीत यादव के अलावा दिलीप कुमार, अनिल चौहान, सुधीर सोनी, राघव वर्मा, राजकुमार के अलावा बहुत सारे सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
