बदलता स्वरूप गोंडा। 11 वर्षीय अरुण पुत्र जगन्नाथ यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश बरामद हुई है, जिस पर हत्या की आशंका जताई जा रही है। वि.ख. पंडरी कृपाल के ग्राम बेलावाँ विकास खंड थाना मोतीगंज निवासी जगन्नाथ यादव के 11 वर्षीय पुत्र अरुण की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। मौके पर पहुंचे सपा नेता सूरज सिंह ने उनके माता-पिता से बात करके इस प्रकरण में प्रशासन द्वारा न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।
