जगह-जगह पर सज़ा मां दुर्गा की प्रतिमा

रानी बाजार में चंद्रयान 3 पर सजा पंडाल बना आकर्षण का केंद्र

बदलता स्वरूप गोंडा। रानी बाजार में जय माता की सेवक संघ द्वारा आयोजित 9 दिवसीय दुर्गा पूजा पर सातवें दिन बड़े पंडाल पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सभी महिला पुरुष भक्त लाइन की पंक्ति में लगकर जय भवानी जय माता दी की जयकारा लगाते हुए सीढ़ी चढ़कर गुफा में होते हुए मां दुर्गा और मां की तीनों पिंडी का दर्शन किया। जगह-जगह हलुआ का प्रसाद तो कहीं पूड़ी सब्जी का प्रसाद वितरण किया जा रहा था। जय माता की सेवक संघ के अध्यक्ष चन्द्र मोहन मित्तल ने बताया कि यहां पर नवरात्रि के प्रथम दिन से दर्शन करने का कार्यक्रम शुरू हैं। ये पंडाल करीब नवरात्रि से एक महीने पहले कलकत्ता के कारीगरों द्वारा बनाया जाता है। ये पंडाल करीब 105 फिट ऊंचाई तक बनाया गया है। जनपद में करीब 1200 पंडाल पर मां दुर्गा की प्रतिमा रखी जाती है मगर रानी बाजार का ये बड़ा पंडाल हर बार आकर्षण का केंद्र बना रहता है। संंघ के व्यवस्थापक शिव कुमार बड़कऊ ने बताया कि इस बार शीप से मां दुर्गा की प्रतिमा बनाई गई है जो मूर्ति को सुल्तानपुर से लाया गया है। पंडाल में इस बार महालक्ष्मी , महाकाली,मां सरस्वती के साथ साथ तीन पिंडों की भी दर्शन किए जा रहे हैं ।नौ दिन का इस कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन का बहुत ही बड़ा सहयोग रहता है। जिसमें महिला पुलिस कर्मी भी काफी संख्या में सुरक्षा के लिए मौजूद रहतीं हैं।

इस पंडाल में हजारों श्रद्धालुओं के दर्शन कराने के लिए जय माता की सेवक संघ के राम कुमार छोटकऊ,अलका गुप्ता,मुकेश अग्रवाल चिंटू,विशाल अग्रवाल,विजय सोनी,दीपक,संजय साहू, आनन्द गुप्ता, गुड्डू भाई,महेश मोदनवाल,राज विक्की, राज कुमार कसौधन , सहित अन्य पदाधिकारी का बड़ा सहयोग रहा। इसके अलावा रानी बाजार के पुरानी गल्ला मंडी में, कुएं पर, अग्रसेन चौराहे पर,सोनर गली, ददुआ बाजार, साहब गंज , पटेल नगर, बहराइच रोड,चौक बाजार,एकता तिराहा, फैजाबाद रोड,टामसन चौराहा,पंत नगर, जेल रोड, कचेहरी रोड,सहित कई अन्य जगहों पर मां का पंडाल सज़ा हुआं है। पूरा शहर लाइट के जगमगाता हुआ सज़ा हुआ है।