दशहरा मेला में भंडारा, पत्रकार सम्मान समारोह, सीता स्वयंवर, राम कलेवा का आयोजन हुआ

बदलता स्वरूप सीतापुर। मछरेहटा मे चल रहे 200 वर्ष पुराना रामलीला दशहरा मेला गत वर्षो के भांति इस वर्ष भी चल रहा है जिसमें आज श्री रामचंद्र जी की बारात शोभा यात्रा मछरेहटा कस्बे के अंदर निकाली गई। जिसमें मेला अध्यक्ष अंकित सिंह महंत प्रीतम दास जिला मीडिया प्रभारी सुशील कुमार शुक्ला अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन भारत तहसील अध्यक्ष एवं सोशल मीडिया प्रभारी अनुपम अवस्थी भी उपस्थित रहे। ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल मिश्रा संतोष कुमार शुक्ला उपाध्यक्ष शोभित सिंह महामंत्री बनारसी लाल गुप्ता एसपी सिंह अरुण शुक्ला सुधांशु अवस्थी रंजीत शुक्ला राजेश शुक्ला संजय शुक्ला विवेक शुक्ला दीपक शुक्ला मिथिलेश शुक्ला जीतू शुक्ला गोलू शुक्ला धीरू अवस्थी शुभम अवस्थी राहुल सिंह प्रधान चंदन सिंह आकाश मिश्रा पंडित हर्षित शर्मा अभिषेक सिंह प्रधान संजय सिंह लीला अध्यक्ष दिनेश अवस्थी शिव लखन तिवारी भी उपस्थित रहे मेला में चल रहे कार्यक्रम में बाहर से आई हुई रंगारंग पार्टी के द्वारा सीता स्वयंवर और राम कलेवा की बहुत ही बेहतरीन प्रस्तुति की गई। जिसकी सराहना सभी मेला दर्शकों के द्वारा की गई मेले में भारी मात्रा में भीड़ देखने को मिली जिसके बाद में भंडारे का आयोजन भी किया गया। भारी संख्या में कन्याओं व अन्य सदस्यगणों ने प्रसाद ग्रहण किया, फिर मछरेहटा क्षेत्र के समस्त पत्रकारों को मेला संरक्षक वीरपाल सिंह एवं अमरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ चहलू सिंह ‌भारतीय किसान यूनियन प्रदेश प्रवक्ता द्वारा सम्मानित किया गया। जिससे पत्रकारों के अंदर भी एक खुशी देखने को मिली। मेले में सभी समुदाय एक साथ एकजुट मिलकर के सहयोग और आपस में भाईचारा की मिसाल भी देखने को मिली जिसकी सराहना क्षेत्र में हो रही है।