पुण्य सलिला सरयू मैया की नित्य आरती कर प्राचीन परंपरा को निभा रहे है राजेश महाराज

सभी देशवासी सुखी रहे इसलिए प्रतिदिन कर रहे सरयू मैया की आरती – राजेश महाराज

बदलता स्वरूप अयाेध्या। कैसरगंज लाेकसभा से भाजपा के सांसद बृजभूषण शरण सिंह रविवार की देरशाम अयोध्या पहुंचे। जहां वह प्राचीन राजघाट पर सरयू आरती में बताैर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए। सर्वप्रथम बृजभूषण शरण सिंह ने गाै दुग्ध से सरयू मैया का दुग्धाभिषेक किया। उसके बाद दीपदान कर पतित पावनी सरयू सलिला की ग्यारह साै बत्ती से दिव्य महाआरती उतारी। महाआरती से सरयू का प्राचीन राजघाट तट राेशन रहा। इस माैके पर सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि यह प्राचीन राजघाट बहुत ही पुराना स्थान है। रामायण और वाल्मीकि रामायण में भी इस स्थान की चर्चा है। यहां पर सरयू आरती के कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। नित्य सरयू आरती का कार्यक्रम एक अच्छी शुरूवात है। अयोध्या तीर्थ पुराेहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश महाराज ने कहा कि प्राचीन राजघाट का बहुत बड़ा महत्व और मर्यादा है। क्याेंकि भगवान राजा हाेने के पश्चात यहीं पर सरयू मैया की धारा में स्नान करते थे। परंपरानुसार इस स्थान पर भगवान सीताराम व सरयू मैया की सलिला धारा का पुनः आरती प्रारंभ कराया गया है। नित्य-प्रतिदिन यहां सरयू मैया की आरती भव्यता के साथ हाे रही है। सरयू मैया की कृपा से यह आरती नित्य चलती रहेगी। नित्य सरयू महाआरती समिति के पहलवान घनश्याम दास, राजेश महाराज, महंत महेश दास, सुनील पाल ने सांसद बृजभूषण सिंह समेत अन्य उपस्थित संत-महंताें का माल्यार्पण व अंगवस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया। अंत में सभी को प्रसाद वितरित किया गया।

इस अवसर पर आचार्य पीठ लक्ष्मणकिला धीश महंत मैथिलीरमण शरण, हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास, श्रीरामाश्रम पीठाधीश्वर महंत जयराम दास वेदांती, रामजानकी विश्वकर्मा पांचाल मंदिर के महंत महेश दास, सीताराम निवास स्वर्गद्वार के महंत सत्येंद्र दास वेदांती, सरयूकुंज पीठाधीश्वर महंत राममिलन शरण, गाेविंद आश्रम महंत वीरेंद्र दास, महंत छाेटू शरण, पहलवान घनश्याम दास, पार्षद प्रतिनिधि प्रियेश दास, सुनील पाल, अखंडवीर सिंह, महेंद्र त्रिपाठी, साेनू सिंह, जेडी सिंह, अभय पांडेय, महंगू लाल पांडेय, नवीन शर्मा आदि उपस्थित रहे।