बदलता स्वरूप अयोध्या। नगर की सभी रामलीला कमेटी को पचपन पचपन हजार की धनराशि देकर मिसाल कायम किया। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में स्वर्ग द्वार स्थित राजेंद्र निवास पर पिछले 50 वर्षों से चल रहे प्राचीन रामलीला पिछले कई वर्षों से स्वर्ग द्वार बावन जी मंदिर के महंत श्री वैदेही बल्लभ शरण जी महाराज की अध्यक्षता में चल रहे अयोध्यास्थ श्री रामलीला महोत्सव में भगवान श्री राम विवाह हनुमान का किष्किंधा पर मिलन का दृश्य देख भक्तों व दर्शकों का मन मोह लिया। रामलीला कमेटी में मौजूद नगर के वरिष्ठ समाजसेवी विकास श्रीवास्तव ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर रामलीला कमेटी को 55000 का सहयोग प्रदान किया ।साथ ही आश्वासन भी दिया कि यदि आवश्यकता होगी तो हम पीछे नहीं हैं। विकास श्रीवास्तव ने मौके पर मौजूद प्रेस प्रतिनिधि को बताया कि हमारे पास जो भी कुछ है । वह भगवान श्री राम की कृपा से हैं। उनके कार्य में सब कुछ लग जाए इससे बड़ी खुशी और सौभाग्य और क्या होगा । एक सवाल के जवाब में बताया कि हमने गरीबी देखी है ।इसलिए गरीबों का दुख दर्द जानता हूं। शोषित पीड़ित गरीब का निधन की सेवा करना हमारा परम लक्ष्य और कर्तव्य है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal