बदलता स्वरूप सीतापुर। मछरेहटा क्षेत्र के भारासैनी पुरवा में शारदीय नवरात्रि पर्व के अवसर पर मां भारासैनी देवी शक्तिपीठ मंदिर में क्षेत्र के दूर-दूर से आए भक्तों के द्वारा मंदिर परिसर में बहुत ही भीड़ उमड़ी मेला कमेटी के महामंत्री संतोष कुमार शुक्ला ने बताया की पूरे नवरात्र में आदिशक्ति मां भारासैनी देवी के दरबार में भक्तों की बड़ी-बड़ी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं क्षेत्र के नवरात्र में काफी दूर-दूर से लोग अपनी मन्नत पूरी होने के बाद दंडवत करते हैं आकर प्रसाद चढाकर अपनी गलतियों की क्षमा मांगते हैं लोगों की मान्यता है की यदि किसी पशुपालक की गाय या भैंस घर में दूध नहीं देती है तो वह मंदिर में अपने जानवर को लाकर पांच परिक्रमा कराकर वहीं पर दूध लगाता है तो गाय और भैंस दूध देने लगती है मेरी जानकारी के अनुसार यह मंदिर सैकड़ो वर्ष पुराना इस मंदिर में एक मठिया थी जिसको क्षेत्र के समाजसेवी रामसागर पांडेय जी के द्वारा बहुत ही भव्य रूप दिया गया पांडेय जी के द्वारा मंदिर के सामने बहुत बड़ा हाल व भव्य सीढ़ियों का निर्माण कराया गया यज्ञशाला को सुंदर रूप दिया गया मंदिर के पीछे मुंडन संस्कार करने वाले स्थान को भव्य रूप दिया गया मेले में आने वाली महिलाओं के लिए स्नानागार की सुंदर व्यवस्था की गई मंदिर परिसर को रामसागर पांडे जी के द्वारा बहुत ही सजाया गया मंदिर पुजारी रामकिशोर तिवारी जी ने बताया चैत्र नवरात्र में यहां पर बहुत बड़ा मेला लगता है जिसमें सतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जाता है व मथुरा वृंदावन के आए हुए कलाकारों के द्वारा रासलीला का भव्य मंचन किया जाता है क्षेत्र से हजारों की भीड़ प्रतिदिन मंदिर में दर्शन करने के लिए आती है लोगों की बड़ी-बड़ी मान्यताएं पूरी होती हैं मेला कमेटी की कोषाध्यक्ष कल्लू राम राठौर मेला अध्यक्ष गंगाराम राजवंशी सुशील शुक्ला राजेश शुक्ला विवेक अभय राकेश लोधी श्री केशन आदि लोगों का मेले में बहुत ही सहयोग रहता है संतोष शुक्ला अरुण शुक्ला दीपक शुक्ला रंजीत शुक्ला संजय शुक्ला राजकुमार शुक्ला सुरेश शुक्ला जीतू शुक्ला व अमरपाल ने बताया कि प्रतिवर्ष मेला मां भारा सैनी देवी के आशीर्वाद से बराबर बढ़ रहा है भक्तों की संख्या प्रतिवर्ष दिन पर दिन बढ़ती जा रही है।
