राजा राम चंद्र की जय उदघोष के साथ हुआ लंका दहन का मंचन

बदलता स्वरूप बलरामपुर। नगर के सिटी पैलेस रोड पर चल रहे रामलीला मंचन में राम सुग्रीव मित्रता, बाली वध व लंका दहन की लीला का मंचन किया गया। जिसमें कलाकारों ने अपनी भूमिका को प्रभावी ढंग से निभाते हुए दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। हनुमान की भूमिका में चिंतामणि दुबे व रावण की भूमिका में रमेश पाठक ने जोरदार अभिनय किया। राम सुग्रीव में मित्रता व बाली से युद्ध के बाद बाली वध का प्रसंग हुआ। हनुमान को सीता की खोज के लिए भेजा गया। जहां अशोक वाटिका में फल खाने के दौरान रक्षकों से हुए हास्यस्पद प्रसंग में दर्शक लोटपोट हो गए। हनुमान का रावण के दरबार में सवांद ने सबका मन मोह लिया। रावण के सैनिकों ने हनुमानजी की पूंछ में आग लगाई तो उन्होंने लंका में आग लगा दी। मंचन देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रोताओं की भीड़ उमड़ी।