बदलता स्वरूप गोण्डा। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के विभाग संयोजक शारदाकांत पांडे के नेतृत्व में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नवरात्रि के अष्टमी तिथि पर जिला कारागार में माता रानी के व्रत रखने वाले सभी कैदियों को संगठन के पदाधिकारी द्वारा फलाहार कराया गया तथा कटरा कुटी धाम के महंत स्वामी चिन्मयानंद जी महाराज जी का आशीर्वचन प्राप्त हुआ। विभाग संयोजक शारदाकांत पांडे ने सभी कैदियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने जीवन में तीन बातें उतारनी चाहिए, हम क्या हैं, हम कहां हैं, हम क्या कर रहे हैं, इन तीनों बातों को अपने जीवन में उतारने से व्यक्ति अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। जिला कारागार अधीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने भी अपने विचार को रखा तथा कार्यक्रम में प्रमुखता से सहयोग करने वाले रामायण पांडे, संजय पांडे, अनुपम पांडे, शुभम विश्वकर्मा, महेश पांडे, गगन मिश्रा तथा उपस्थित राजू शुक्ला, संदीप, राजन, बाबू शुक्ला, सुनील, हेमंत सिंह, राजदेव, आकाश, विजय, नीरज, प्रमोद, बबलू , बीनू सिंह, अनन्या तथा संगठन के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
