सरयू नदी में स्नान के दौरान युवक व बच्चे को जल पुलिस द्वारा बचाया गया

बदलता स्वरूप अयोध्या। भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में सरयू स्नान घाट पर स्नान करते समय पानी के तेज बहाव के कारण पैर फिसलने की वजह से गहरे पानी में जाने से सुनील गुप्ता पुत्र स्वर्गीय देवीचंद्र गुप्ता व अंशु गुप्ता पुत्र सुनील गुप्ता पता पोस्ट व थाना पथरल गांव ज़िला जयसपुर छत्तीसगढ़ के निवासी हैं। जो स्नान करते वक्त गहरे पानी में डूबने लगे थे। जिनको ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस व पुलिस मित्र के जवानों के द्वारा कूदकर बड़ी मशक्कत के साथ सकुशलता से बचाकर बाहर लाया गया। और उनके परिवार को सुपुर्द किया गया। ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस प्रभारी रुबे प्रताप मौर्य,कांस्टेबल नित्यानन्द यादव,कांस्टेबल लालमणि,कांस्टेबल सचिन पाल, व पुलिस मित्र के नीरज तिवारी व स्थानीय नागरिक भोले नाथ शामिल रहें। जिनके इस कार्य को देखकर उनके परिवार के और स्थानीय लोगों ने जल पुलिस व पुलिस मित्रों की भूरि भूरि प्रशंसा की।