अवधी साहित्य के लिए सम्मानित हुए कवि शिव पूजन शुक्ल

बदलता स्वरूप गोंडा। लखीमपुर खीरी के महान साहित्यकार एवं शिक्षाविद पं. सियाराम मिश्र की पुण्य स्मृति में मां मंगला देवी मंदिर परिसर लखीमपुर खीरी में आयोजित विराट कवि सम्मेलन में जनपद के सुविख्यात अवधी कवि शिवपूजन शुक्ल को उनकी काव्य साधना के लिए सम्मानित किया गया। क्षेत्रीय विधायक अमन गिरि व पालिका अध्यक्ष विजय कुमार शुक्ल ने श्री शुक्ल का माल्यार्पण कर अंग वस्त्र तथा प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।आयोजन समिति के मुख्य संयोजक गजलकार मधुकर शैदाई ने श्री शुक्ल को दिए गए सम्मान पत्र में अवधी कविता साहित्य की सुगन्ध विदेशों में बिखरने की सराहना की है।