मुख्यमंत्री निरीक्षण के उपरांत मीडिया से हुए मुखातिब

गोण्डा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर गोण्डा पहुंचे जहां पुलिस लाइन में उनका हेलीकॉप्टर उतरा और वहाँ से सीएम सीधे विकास भवन पहुंचे विकास भवन सभागार में उन्होंने मंडलीय अधिकारियों, जिले के अफसरों और जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात की। उसके बाद सीएम योगी ने विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की। विकास भवन के सभागार में समीक्षा के दौरान मंडलीय अधिकारियों और जिले के अफसरों से सीएम सीधे तौर पर रूबरू हुए। वही मंडल के अन्य जिलों बलरामपुर, बहराइच व श्रावस्ती जनपदों के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम से जुड़े रहे। समीक्षा बैठक के बाद सीएम योगी सीधे मीडिया को संबोधित करने पहुंचे।
सीएम योगी ने मीडिया को संबोधित करते हुये कहा कि हमने देवीपाटन मंडल के सभी जिलों के विकास कार्यों की समीक्षा की है। गोण्डा में राजकीय विश्विद्यालय का निर्माण होगा तथा इसके लिए जमीन भी चिह्नित कर ली गई है, जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरु कराया जायेगा। योगी ने कहा कि हर जिले को रिंग रोड से जोड़ा जायेगा और विकास कार्य कराया जायेगा। वहीं यह भी बताया की इन्वेस्टर्स समिट के बेहतर परिणाम सामने आये हैं तथा जनप्रतिनिधियों ने इसमें सराहनीय भूमिका निभाई है। विकास के लिये डबल इंजन की सरकार सक्रिय है और इसके चलते देवीपाटन मंडल का अनवरत विकास हो रहा है। गोण्डा में मेडिकल कालेज के निर्माण से लाभ होगा और सीघ्र ही इसका संचालन भी शुरु होगा। अपने संबोधन में सीएम योगी ने गोण्डा में पत्रकार भवन बनाये जाने की घोषणा भी घोषणा की और कहा कि इसके लिए जल्द ही बजट अवमुक्त किया जायेगा। मीडिया को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री योगी निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां उन्होंने निर्माण कार्यों की हकीकत परखी और अफसरों को इस प्राथमिकता वाली परियोजना को जल्द पूरा करने के कड़े निर्देश दिये। सीएम ने अफसरों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये तथा कहा कि निर्माण में किसी भी तरह की लापरवाही और कोताही कतई न बरती जाये। इसके बाद मेडिकल कॉलेज से सीएम योगी निकले और खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर से जाने के बजाय वह सड़क मार्ग से बलरामपुर के देवीपाटन शक्तिपीठ के लिये रवाना हो गये।