बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में धान खरीद की कार्यशाला संपन्न हुई। कार्यशाला में समस्त धान क्रय केंद्र प्रभारियों को ई-पाप मशीन तथा धान की गुणवत्ता जांचने एवं राइस मिलर्स को राइस फोर्टिफिकेशन के संबंध का प्रशिक्षण दिया गया। जिलाधिकारी ने धान खरीद को पारदर्शिता पूर्वक तथा सुचारू रूप से संपन्न करने के निर्देश दिए गए इसके अतिरिक्त यह भी निर्देशित किया गया कि क्रय केंद्रों से किसी भी किसान को न लौटाया जाए,क्रय केन्द्रों पर किसानों के बैठने, पानी पीने इत्यादि की समुचित व्यवस्था की जाये तथा उनको अपना धान बिक्री करने में कोई कठिनाई न हो। कार्यशाला में अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, जिला खाद्य विपणन अधिकारी नरेंद्र कुमार मिश्रा ,धान क्रय केंद्र प्रभारी ,विपणन निरीक्षक क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, राइस मिलर,भारतीय खाद्य निगम के अधिकारी उपस्थित थे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal