बदलता स्वरूप श्रावस्ती। विधायक रामफेरन पाण्डेय एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर में जनपद स्तरीय जन-जागरूकता कार्यशाला का दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री के कुशल निर्देशन में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर नल से जल उपलब्ध कराने का संकल्प पूरा हो रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना ’’जल जीवन मिशन’’ के अन्तर्गत जनपद स्तरीय जन-जागरूकता कार्यशाला का शुभारम्भ आज किया गया है। जिससे निश्चित ही जन-जन को पीने योग्य स्वच्छ पेयजल मुहैया हो सकेगा। उन्होने यह भी बताया कि इस योजना के माध्यम से लोगों को पानी सुविधा आसानी से मुहैया हो सकेगी। इसकी स्थापना से निश्चित ही हर घर को स्वच्छ पेयजल मिलेगा।
उन्होने जोर देते हुए कहा कि समाज में अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों के जीवन में सर्वांगीण विकास ही हमारा लक्ष्य हैं। उन्होने कहा कि बड़े-बड़े विकास के साथ छोटे-छोटे विकास पर भी हम ध्यान देकर सर्वांगीण विकास को अवतरित कर सकते हैं। सभी कल्याणकारी योजनाओ का लाभ जन सामान्य तक पहुँचे एवं जनसामान्य का सर्वांगीण विकास ही सरकार का मुख्य उद्देश्य है। सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ जन सामान्य तक पहुँचाकर सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास किया जा रहा हैं। कार्यशाला के माध्यम से स्वच्छता एवं दूषित जल जनित बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया। इसके साथ ही जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहें वाटर हेड टैंक का निर्माण, प्रत्येक परिवार को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाना, प्रत्येक विकास खण्ड के प्रत्येक ग्राम पंचायत में जन समुदाय को प्रेरित करना आदि पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गिलौला प्रकाश चन्द्र,, विनय कुमार तिवारी, अधिशासी अभियन्ता जल निगम एस0एम0 असजद सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण, उपस्थित रहें।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal