बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा के निर्देश पर खेल निदेशालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के तत्वाधान में द्वारा जी20 पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के अवसर पर जूनियर 20 वर्षीय बालक हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन जिला खेल कार्यालय स्पोर्ट्स स्टेडियम भिनगा में किया गया। कार्यक्रम में जिला क्रीड़ा अधिकारी शिवकुमार यादव ने युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी कृष्ण स्वरूप मिश्रा को बैच अलंकरण कर आभार प्रकट किया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। जिला क्रीडाधिकारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग मे अलक्षेंद्र इंटर कॉलेज भिनगा एटीएस सिरसिया, जगजीत इंटर कॉलेज इकौना, जनता इंटर कॉलेज खरगौरा, स्पोर्ट्स स्टेडियम रेड, यू0पी0 एस पटना, जी आई सी एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम टीम ब्लू टीम ने प्रतिभाग किया। प्रथम मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम रेड बनाम जगजीत इंटर कॉलेज इकौना के मध्य हुआ, जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम रेड की टीम 3-2 से विजई रही, द्वितीय मैच एटीएस सिरसिया और अलक्षेंद्र इंटर कॉलेज भिनगा के मध्य हुआ, जिसमें अलक्षेंद्र इंटर कॉलेज की टीम 2-1 से विजई रही। तृतीय मैच जीआईसी श्रावस्ती और स्पोर्ट्स स्टेडियम ब्लू के मध्य हुआ जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम ब्लू की टीम 5-1 से विजई रही। चौथा मैच जूनियर हाई स्कूल पटना एवं जनता इंटर कॉलेज के मध्य हुआ जिसमें जनता इंटर कॉलेज 4-1 से विजई रही। पहला सेमीफाइनल स्पोर्ट्स स्टेडियम रेड और अलक्षेंद्र इंटर कॉलेज भिनगा के मध्य हुआ जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम रेड की टीम 3-1 से विजई रही, दूसरा सेमीफाइनल स्पोर्ट्स स्टेडियम ब्लू और जनता इंटर कॉलेज के मध्य हुआ जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम ब्लू की टीम 4-0 से विजई रही।
फाइनल मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम रेड और स्पोर्ट्स स्टेडियम ब्लू के मध्य हुआ जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम ब्लू की टीम3-2 से विजई होकर इस प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। उन्होने बताया कि विजेता खिलाड़ी को रू0 500 वह विजेता खिलाड़ी को रू0 400 एवं तृतीय स्थान के खिलाड़ियों को रू0 300 की धनराशि खिलाड़ियों के खाते में प्रदान की जाएगी।कार्यक्रम के अंत में जिला क्रीड़ाधिकारी ने सभी खिलाड़ियों एवं उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया।इस खेल के निर्णायक आशीष कुमार, जागेसर सैनी, विवेक कुमार, राधा कुमारी, जितेंद्र कुमार यादव कबड्डी कोच, जगेसर सैनी खो खो कोच आदि मौजूद रहे।
