बदलता स्वरूप अयोध्या। समाजवादी पार्टी कार्यालय गुलाबबाड़ी पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे, जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रृद्धांजलि अर्पित की, इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ने कहा कि आज लौहपुरुष, राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार, भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है, सरदार वल्लभ भाई ने देश के एकीकरण में बहुत अहम भूमिका निभाई, यही वजह है कि उन्हे एकता का प्रणेता माना जाता है। जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि सरदार पटेल बेहतरीन नेतृत्व और प्रशासनिक क्षमताओं के लिए भी जाने जाते हैं, पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने वाले सरदार पटेल को भारत का बिस्मार्क भी कहा जाता है, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि सरदार पटेल का जन्म एक किसान परिवार में हुआ था, महात्मा गांधी जी ने सरदार पटेल को लोह पुरुष की उपाधि दी थी, उन्होंने भारतीय प्रशासनिक सेवाओं को मजबूत बनाने में काफी जोर दिया, महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे, जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम,उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव, जिला उपाध्यक्ष राजेश पटेल, राकेश चौरसिया जिला सचिव वसी हैदर गुड्डू, सचिव वीरेंद्र गौतम, शिक्षक सभा जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह महिला जिला अध्यक्ष सरोज यादव सचिव योगेश श्रीवास्तव पार्षद राम भवन यादव शिवांशु तिवारी जिला सचिव अंसार अहमद बब्बन, महानगर उपाध्यक्ष नागेश्वर नाथ कोरी शाहबाज लकी,स्वामीनाथ वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal