पवन जायसवाल
बदलता स्वरूप गोंडा। रेल मंत्रालय ने वरिष्ठ रेल अधिकारियों में बड़ा फेरबदल करते हुए 10 अधिकारियों को नई तैनाती दी है। जिसके अंतर्गत पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक चंद्रवीर रमन के स्थान पर सौम्या माथुर की नियुक्ति की गई है। वहीं अन्य रेलवे जोन में भी महाप्रबंधक के रूप में मनोज कृष्ण अखौरी, अनिल कुमार खंडेलवाल, अमिताभ, यस श्रीनिवास, आर राज गोपाल, हितेंद्र मल्होत्रा, शोभना बंदोपाध्याय, रामकरण यादव, एसके पांडे को भी रेल मंत्रालय द्वारा नियुक्ति दी गई है।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal