सरदार पटेल की मनाई गई जयंती

गोण्डा। सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती व राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ लखनऊ मंडल के विश्वकर्मा भवन कार्यालय गोंडा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दीप प्रज्वलित कर भारत माता, सरदार वल्लभभाई पटेल व स्वामी विवेकानंद का माल्यार्पण किया गया, साथ में संगीत कला का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रभान दत्त दुबे, पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ के सहायक महामंत्री सुनील विश्वकर्मा, लखनऊ मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल, शाखा मंत्री रिग प्रसाद, सहायक मंत्री के के मिश्रा, संगठन मंत्री इस्तिफा खान, इंजीनियरिंग शाखा अध्यक्ष बीरबल माझी व अन्य कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।