बदलता स्वरूप मुंबई। अशोमन नामक कविता संग्रह पुस्तक का विमोचन समारोह उत्तर भारतीय विकास मंच के सस्थापक अध्यक्ष नागेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। समारोह का आयोजन मुंबई गोवा महामार्ग निकट स्थित ग्रीन मीडॉस सोसायटी में किया गया था। पुस्तक का विमोचन उक्त संस्था अध्यक्ष तिवारी के हाथो किया गया। इस अवसर पर नागेंद्र तिवारी ने कहा की कोरोना जैसी महामारी के भय से लोग अपने जन्म स्थान के लिए पलायन कर रहे थे। कुछ लोग बेरोजगारी की स्थिति में अपने परिवार का भी पोषण कैसे करे इस के लिए चिंतित थे। ऐसी अवस्था में राजेश राजभर ने अपनी कल्पना, अपनी सोच को एक कलम के माध्यम से इस पुस्तक में वह सब लिखा जो वास्तविक में घटित हुई। राजभर बधाई के पात्र हैं।
इन्होंने पुस्तक में एक कविता के माध्यम से रूढ़िवादी परंपरा, जातिवाद, नारी अत्याचार, प्रवासी मजदूर , किसान, भूख, गरीबी जैसे कई मुद्दों का उल्लेख किया है। आगे यह भी कहा की यह पुस्तक जिसके पास भी जाएगी एक प्रेरणा मिलेगी, बागवान सिनेमा मे अमिताभ बच्चन द्वारा लिखी किताब का भी उल्लेख किया। उन्नाव से आए सपा के जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश यादव ने भी लेखक राजभर की प्रशंसा करते हुए बधाई दी, इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी एम पी मिश्र, आनंद पांडेय ने लिखे हुए काव्य की सराहना की, अतिथि के रूप में नवभारत के पत्रकार राकेश पांडेय, निर्भय पथिक के पत्रकार शिवशंकर शुक्ल उपस्थित थे। वही सोसायटी चेयरमैन अशोक जेकटे सेक्रेटरी विशाल नाखवा के अलावा अजय विश्वकर्मा, विजय राज शर्मा, दीपक नेगी, सतपाल जांगड़ा, संजीव श्रीवास्तव सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।
