बदलता स्वरूप बहराइच। समाज सेविका श्रीमती हेमा निगम जी द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी शुभ मांगलिक व्रत करवा चौथ के शुभ अवसर पर जिला कारागार बहराइच में निरुद्ध महिला बन्दियों में करवाचौथ व्रत रखनें वाली १९ महिला बन्दियो को करवा एवं व्रत सामग्री के साथ साथ समस्त महिला बन्दियों व उनके साथ निरुद्ध बच्चों को वस्त्र,फल आदि वितरित किये गये। इस अवसर पर जेल अधीक्षक राजेश यादव, आनन्द शुक्ला सहित कारागार के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इस प्रशंसनीय एवं सराहनीय कार्य के लिए जेल अधीक्षक द्वारा श्रीमती निगम जी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाददिया गया।
