ग्लोबल कैरियर फेयर का हुआ आयोजन

बदलता स्वरूप गोंडा। सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल, लखनऊ रोड, गोण्डा में ज़ेबा इंटरनैशनल एजुकेशन ऑफ स्कॉलरबर्ड्स (ज़ीस) कम्पनी द्वारा एक ग्लोबल कैरियर फेयर का आयोजन किया गया। जिसमे नेशनल लेवल की यूनिवर्सिटीज ने प्रतिभाग की, जो कक्षा 11वीं व 12वीं के छात्र- छात्राओं की कैरियर काउन्सलिंग कर कैरियर के बारे में विभिन्न जानकारी दी। जनपद गोण्डा के लालबहादुर शास्त्री महाविधालय, गीता इण्टर नेशनल, रवि चिल्ड्रेन एकडमी, सुवन्श मिलेनियम, नारीज्ञानस्थली, सेंट जेवियर्स स्कूल के छात्र छात्राओ ने प्रतिभाग किया। उक्त अवसर पर वर्षा सिंह, रवि चिल्ड्रेन एकेडमी के प्रबंधक शिवमूर्ति मिश्रा, क्रेयांश स्कूल की फाउंडर सुधा जायसवाल समेत ढेरो संख्या में छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की प्रबंधक सुजैन दत्ता ने सभी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ परमिंदर संधू ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्र छात्राओं को अपने कैरियर चुनने व अन्य क्षेत्रों में अपना भविष्य कैसे बनाएं इसकी जानकारी मिली है, जो बच्चो हेतु भविष्य में लाभकारी रहेगा।