डांसिंग, सिंगिंग, किड्स मॉडलिंग का महाकुंभ 5 नवंबर को

एक्टर विपिन सिंह के संयोजन में संपन्न होगा कंपटीशन

बदलता स्वरूप गोंडा। पूर्व वर्ष की तरह इस वर्ष भी 5 नवंबर 2023 को गांधी पार्क के टाउन हॉल में जनपद के जाने-माने अभिनेता विपिन सिंह के नेतृत्व में डांसिंग, सिंगिंग, किड्स मॉडलिंग का महाकुंभ होगा, जिसमें जनपद सहित पूर्वांचल के कई जिलों के बच्चे व पुरुष, महिलाएं प्रतिभाग करेंगे। अभिनेता श्री सिंह ने बताया कि इस कंपटीशन में मिस गोंडा, मिसेज गोंडा, मिस्टर गोंडा, मिस पूर्वांचल, मिसेज पूर्वांचल, मिस्टर पूर्वांचल का खिताब, चयनित को देकर सम्मानित किया जाएगा। मिस्टर पूर्वांचल डॉक्टर धर्मेंद्र एन सिंह, मिस गोंडा डॉक्टर संध्या सिंह व मिस्टर गोंडा का राहुल गुप्ता के संयोजन में तैयारी चल रही है। पूरे कार्यक्रम को आयोजित करने में कंचन, शैफाली पांडे, प्रीति, नीता सिंह पूरे
मनोयोग से कार्य कर रही हैं। प्रतिभाग करने वालों में पलक, मोहिनी, प्रज्ञा जायसवाल, अनन्या सिंह आदि कड़ी मेहनत से रिहर्सल में लगे हुए हैं। श्री सिंह ने बताया कि इस कंपटीशन का उद्देश्य जिले की दबी प्रतिभाओं को आगे लाना, उन्हें अच्छा प्लेटफार्म देकर डांसिंग, सिंगिंग, अभिनय के क्षेत्र में ऊंचाइयों पर ले जाना ही हमारा उद्देश्य है। उन्होंने आगे बताया कि मेरी फिल्म मनाला डायरी, अफसोस, वो कौन थी शीघ्र आने वाली है। इसके पूर्व इन्होंने गंगा पुत्र, सीआईडी आदि जैसे कई चर्चित फिल्म व धारावाहिक में अभिनय कर चुके हैं।