बदलता स्वरूप बलरामपुर। शुक्रवार को वनस्पति विज्ञान विभाग एमएलके पीजी कॉलेज के अवकाश प्राप्त प्रयोगशाला सहायक जंगजीत बहादुर सिंह के विदाई समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन तथा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि वनस्पति विज्ञान विभाग के सेवानिवृत एसोसिएट प्रोफेसर डॉ जेएस चौहान और कार्यक्रम अध्यक्ष महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडेय ने अपनी उपस्थिति से समारोह को गौरव प्रदान किया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान विभाग डॉ० राजीव रंजन ने अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस दौरान डा राजीव रंजन ने जंगजीत बहादुर सिंह के स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की। जंगजीत सिंह के विभागीय सेवाओं के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने उन्हें अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। उन्हें उपहार स्वरूप साइकिल प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। विभाग की ओर से उनके मंगलमय जीवन की कामना के साथ उनके प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर जेएस चौहान ने जंगजीत बहादुर के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इस आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी और निरंतर विभाग की प्रगति के लिए कामना की। कार्यक्रम अध्यक्ष प्रोफेसर जेपी पांडेय ने जंगजीत बहादुर के स्वास्थ्य और अनामय की कामना करते हुए उनके मंगलमय भविष्य के लिए उन्हें अपना आशीर्वचन प्रदान किया और ऐसे आयोजनों के लिए वनस्पति विज्ञान विभाग की प्रशंसा की। उन्होंने विभाग को अश्वस्त किया कि वे विभाग की प्रगति में सर्वदा अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करते रहेंगे। इसी के साथ उन्होंने विभाग के सभी सहयोगियों को बधाई दी और सबके स्वास्थ्य और सुख में भविष्य की कामना की। इसके पश्चात राहुल कुमार तथा डा वीपी सिंह ने जंगजीत बहादुर के दीर्घायु व बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ० मोहम्मद अकमल ने किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ० शिव महेंद्र सिंह ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जंगजीत बहादुर के बारे में बताया कि वह अपने कार्यकाल में सभी के प्रति अच्छा व्यवहार करते थे। इस अवसर पर राहुल यादव, श्रवण कुमार, विपिन कुमार, राशि सिंह, सौम्या शुक्ला, समरजीत यादव, योगेंद्र सैनी, रामप्रताप एवं अब्दुल्ला उपस्थित रहे।