जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि गौरव सिंह ने जताई कड़ी नाराजगी
बदलता स्वरूप सालपुर बाजार,गोण्डा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिशनपुर बैरिया में विगत रात्रि टुल्लू मोटर अज्ञात चोरों द्वारा गायब कर दिया गया। स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर अजय वर्मा ने बताया कि विगत रात्रि चोरों ने स्वास्थ्य केंद्र के अंदर से टुल्लू मोटर खोल ले गए, जिसकी सूचना स्थानीय चौकी व विभाग के अधीक्षक को दे दी गई है। वहीं उक्त घटना के बारे में क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि गौरव सिंह ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इस समय क्षेत्र में चोरियां काफी बढ़ गई हैं।
इससे पूर्व भी अस्पताल में पंखा आदि की चोरी हो चुकी है। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के समस्त स्टाफ की तारीफ करते हुए कहा कि क्षेत्र से आए हुए मरीजो का स्वास्थ्य केंद्र पर समुचित इलाज किया जाता है। वहीं उन्होंने चोरी की घटना पर जिक्र करते हुए कहा कि पुलिस भी नहीं चाहती है कि चोरी की घटना हो। लेकिन स्थानीय पुलिस अगर एक्टिव रहे तो ऐसी घटना बहुत हद तक कम हो सकती है। गौरव सिंह ने कहा कि मैं अपने जिले के ईमानदार पुलिस कप्तान से कहना चाह रहा हूं कि हमारे क्षेत्र के तरफ विशेष ध्यान दें जिससे चोरी, गांजा, चरस व अवैध शराब का कारोबार पूरी तरह से बंद हो सके।