‘हर दिन सभी के लिए आयुर्वेद’

बदलता स्वरूप गोंडा। इस वर्ष के आयुर्वेद दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ अरुण कुमार कुरील ने बताया ‘एक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद’ की थीम पर आयुष विभाग गोण्डा द्वारा 10 नवंबर 2023 को धन्वंतरि जयंती के शुभ अवसर पर आपसी सहयोग और समर्थन से साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। विभिन्न भागीदारी गतिविधियाँ, नुक्कड़ नाटक, जनसभा, भाषण प्रतियोगिता, जागरूकता रैली, आरोग्य मेला आदि के माध्यम से आयुर्वेद दिवस’ को सफल बनाने के लिए व्यापक रूप से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने कहा कि हमें ‘हर दिन सभी के लिए आयुर्वेद’ के संदेश के साथ आयुर्वेद दिवस के तीन मुख्य बिंदुओं ‘छात्रों के लिए आयुर्वेद, किसानों के लिए आयुर्वेद, सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद पर ध्यान केंद्रित करना होगा। इसी क्रम में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ अरुण कुमार कुरील ने कहा कि आयुर्वेद दिवस का उद्देश्य मानव जाति, जानवरों, पौधों और पर्यावरण के कल्याण के लिए इसे वैश्विक परिदृश्य में स्थापित करना है।
अंत में योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने बताया कार्यक्रम का आयोजन गांधी पार्क प्रेरणा पार्क सखी बाबा आश्रम के साथ साथ विभिन्न विद्यालयों एवं संस्थानों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।