बलिदानी कार सेवकों के हुतात्मा दिवस पर किया गया रक्तदान

बदलता स्वरूप गोण्डा। अयोध्या में मुलायम सरकार ने निहत्थे कारसेवकों पर गोलियां चलवाई थीं, जिसमें 6 कार सेवक बलिदान हुए थे। जिसमे राम कोठरी और शरद कोठरी बंधु भी थे। उनकी याद में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी 02 नवंबर को श्रद्धांजलि स्वरूप हुतात्मा दिवस के रूप में जरूरत मंदो को रक्तदान किया गया।
सेवा सुरक्षा व संस्कार के भाव को स्मरण रखते हुए, हुतात्मा हुए अपने साथी रामभक्तों के स्मरण में प्रतिवर्ष श्रद्धांजलि स्वरुप, 02 नवंबर को हुतात्मा दिवस के रूप में पूरे देश भर में जिला केंद्रों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन रक्त की कमी से न जाएं किसी के प्राण के संकल्प के साथ करता है और अपने हुतात्मा हुए साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है। इसी क्रम में आज जिला चिकित्सालय में दर्जनों की संख्या में रक्तदान किया गया। रक्तदान करने वाले शारदा कांत पांडे विभाग संयोजक बजरंग दल, महेश पांडे जिला विशेष संपर्क प्रमुख बीएचपी गगन मिश्रा, जिला सहसंयोजक शिवकुमार शास्त्री, दिनेश सिंह, रवि मोदनवाल, विजय त्रिपाठी, राजदेव व आकाश सागर आदि शामिल रहे।