बदलता स्वरूप गोंडा। खेल निदेशालय उ०प्र०, लखनऊ के निर्देशानुसार क्षेत्रीय खेल कार्यालय, देवीपाटन मण्डल गोण्डा में पं०दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय जूनियर बालक/बालिकाओं की एथेलेटिक्स, हॉकी, वालीबाल, कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन दिनांक 7 नवंबर को स्टेडियम में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले इच्छुक समस्त खिलाड़ियों को क्षेत्रीय खेल कार्यालय जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम गोण्डा मे प्रातः 10 बजे आधार कार्ड तथा बैंक पासबुक की फोटो प्रति लाना अनिवार्य है। विजेत/उपविजेता प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेता खिलाड़ियों की पुरस्कार धन राशि कैस उनके खाते में स्थानान्तरित किया जायेगा।
उक्त जानकारी उप क्रीड़ाधिकारी अशोक सोनकर ने दी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal