बदलता स्वरूप लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी राहुल यादव के नेतृत्व में दिनांक 30 अक्टूबर से 05 नवम्बर 2023 के मध्य ‘‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’’ का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज बहराइच स्थित सहायक मंडल इंजीनियर कार्यालय के मनोरंजन संस्थान तथा मैलानी स्थित सहायक मंडल इंजीनियर कार्यालय के प्रांगण में शिकायत एवं सुझाव बूथ का आयोजन किया गया। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल द्वारा रेल यात्रियों को जागरूक करने हेतु स्टेशनों पर जन-उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से सतर्कता विषयक जानकारी दी जा रही है तथा सामान्य जनमानस तक समाचार पत्रों, सोशल मीडिया, बैनर व पोस्टर्स केे माध्यम से भ्रष्टाचार उन्मूलन संबंधी जागरूकता संदेश प्रदर्शित किये जा रहे है। भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत दर्ज कराने हेतु रेलवे हेल्पलाइन नं0 139 पर संपर्क करें।
