एम्स में बालिका छात्र संगठन का हुआ गठन

बदलता स्वरूप गोंडा। एम्स इंटर कॉलेज गोंडा में बालिका छात्र संगठन का गठन किया गया, जिसमें स्कूल कैप्टन मुस्कान दूबे, हेड गर्ल मीनाक्षी पांडे, डिप्टी हेड गर्ल नम्रता सिंह, स्पोर्ट्स कैप्टन साक्षी दुबे, वाइस कैप्टन अंतरा श्रीवास्तव, डिसिप्लिन इंचार्ज नाज फातिमा, कविता गोयल, यूनिफॉर्म इंचार्ज निदा सिद्दीकी, अरावली हाउस कैप्टन अलीना खान, विंध्याचल हाउस कैप्टन श्रेया आर्या, नीलगिरी हाउस कैप्टन तनु शुक्ला, हिमालय हाउस कैप्टन तनवी श्रीवास्तव, वाइस कैप्टन गरिमा श्रीवास्तव, काजल गुप्ता, स्तुति गुप्ता, महरुख खान, प्रिफैक्ट पीहू पांडे, पूर्ति पांडे, सृष्टि गुप्ता, सिद्धि नाग, वर्षा गुप्ता, तेजल श्रीवास्तव, संध्या, महक सोनी को बैच लगा कर अलंकृत किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती किरण सिंह डाक अधीक्षक गोंडा ने बच्चियों को महिला सशक्तिकरण की शिक्षा दी। मंच संचालन अनवया श्रीवास्तव ने किया। विद्यालय प्रबंधक डॉ अभय श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।