बदलता स्वरूप गोण्डा। रविवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में बैठक की। बैठक में उन्होंने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की त्रुटिविहीन मतदाता सूची तैयार करने के लिए सभी राजनीतिक दल एवं नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा जताई । उन्होंने कहा कि राजनैतिक दल बूथ लेबल एजेंट तैनात करके सूची संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराए। एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले लोग फाॅर्म-6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करा सकते हैं। 25 व 26 नवंबर और 2 व 3 दिसंबर इस अभियान की विशेष तिथियां हैं। नौ दिसंबर तक दावे और आपत्तियां प्राप्त किए जाएंगे। 26 दिसंबर तक प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। पांच जनवरी 2024 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। डीएम ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेते हुए सभी मतदान केन्द्रों पर पेयजल, रैम्प, प्रकाश, शौचालय, मतदान केन्द्र की भौतिक स्थिति, पहुँच मार्गों इत्यादि का भौतिक सत्यापन करें। जो कमियाँ पायी जायें, उन्हें समय रहते दूर करा दें। पुनरीक्षण कार्य के दौरान ऐसे मतदान केन्द्रों जहाँ की सूची का जेण्डर रेशियों मानक से कम है, विशेष प्रयास कर जेण्डर रेशियों को मेनटेन करने के निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के युवक-युवतियों का अधिक से अधिक पंजीकरण कराया जाये। डीएम ने कहा कि सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में क्षेत्र के समाजसेवी, उच्च स्तर के खिलाड़ी, शिक्षक, बुद्धजीवी व अन्य गणमान्य व संभ्रान्तजनों से के भी पुनरीक्षण कार्य में आवश्यक सहयोग लिया जाय। डीएम ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि बूथ लेबिल एजेन्टों से के माध्यम से पुनरीक्षण कार्य का के व्यापक प्रचार-प्रसार करायें ताकि अधिक से अधिक अर्ह नागरिकों अपना वोट बनवा सकें। बैठक में सीआरओ, अपर जिलाधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी वह अन्य सभी संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal