बदलता स्वरूप लखनऊ। उन्नाव जिले के अधिवक्ता शुभम द्विवेदी पिता राजेंद्र कुमार द्विवेदी को फॉक्स स्टोरी इंडिया के द्वारा जारी किए गए सौ प्रतिभाशाली सूची में शामिल किया गया है। उन्नाव की जमीं पर पले बढ़े है एवम प्रारंभिक शिक्षा उन्नाव में ही ग्रहण की है, उन्हें पहले भी समाजसेवा के क्षेत्र में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड् लंदन के द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है। ज्ञात हो फॉक्स स्टोरी इंडिया एक गूगल वेरिफाइड प्लेटफार्म है जो भारतवर्ष में प्रतिभाशाली व्यक्तियो की पहचान करती है और हर वर्ष 100 प्रतिभाशाली व्यक्तियो की सूची जारी करती है। इसमें हर वर्ष हजारों की संख्या में नामांकन किया जाता है फिर चार चरण में सत्यापन होता है। सोशल मीडिया में लोकप्रियता व अपने क्षेत्र में आप कितने आत्मनिर्भर है इसकी सत्यापन के बाद आवेदन स्वीकार किया जाता है। अधिवक्ता शुभम द्विवेदी ने हमारे सहयोगी ईं आरके जायसवाल से बातचीत में बताया कि मेरे जीवन में बहुत संघर्ष रहा है। भारतीय वायु सेना में चयन के उपरांत मेडिकल से अयोग्य होने के बाद मानवाधिकार कार्यकर्ता के माध्यम से समाजसेवा के सहारे लोगों को मदद करने की ठानी है और हम सभी अपने फ़ोरम के माध्यम से सैकड़ों लोगो को इंसाफ दिलाने में मदद की हैं और आगे भी हम-सभी निःस्वार्थ व निष्ठा के साथ समाज के लोगों के लिए सदैव तत्पर हैं।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal