बदलता स्वरूप अयोध्या। आज सुबह लगभग 07:00 बजे सरयू स्नान घाट पर समर सिंह पुत्र आकाश सिंह उम्र लगभग 8 वर्ष थाना परशुरामपुर जिला बस्ती नदी में लगे फाइबर बैरिकेटिंग पे चढ़ने से पैर फिसलने से गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने लगा वहीं पर नीरज पुत्र मुकेश थाना सैदपुर भीतरी जनपद गाजीपुर स्नान के दौरान अचानक जल के तेज बहाव में आ जाने से गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने लगा। ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस के जवानों ने दोनों को सकुशल बचाकर बाहर लाया। बचाने वाले में जल पुलिस प्रभारी रुबे प्रताप मौर्य, कांस्टेबल नित्यानन्द यादव, कांस्टेबल दुर्गा प्रसाद व स्थानीय नाविक राधेश्याम माझी, अजय माझी, मुकेश माझी, कुलदीप माझी, मनीष माझी, अखिलेश माझी, रूपेश माझी शामिल रहे। जिनके साहसी कार्य को देख कर स्थानीय लोगों ने जल पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की।
