पुनरीक्षण कार्य में सहयोग प्रदान करें राजनैतिक दल-आयुक्त

18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से जोड़ा जाए-आयुक्त

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर जनपद में चल रहे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का जायजा लेने के उद्देश्य से जनपद भ्रमण पर आये रोल प्रेक्षक व आयुक्त देवीपाटन मण्डल गोण्डा योगेश्वर राम मिश्र की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों एवं निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आयुक्त ने सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से अपील किया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में अपना सहयोग प्रदान करें, ताकि भारत निर्वाचन आयोग के मंशानुरूप जिले में त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार की जा सके। आयुक्त ने सभी उपस्थित राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि मतदाता सूची शुद्ध होगी तो निश्चित ही चुनाव फ्री एण्ड फेयर ढंग से सम्पन्न होगा।

आयुक्त ने सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से अपेक्षा किया कि बूथ लेबिल एजेण्टों की मतदेय स्थल वार सूची तैयार करा कर सम्बन्धित एसडीएम को उपलब्ध करा दें, ताकि मतदेय स्थलों पर तैनात बूथ लेबल अधिकारी, बी.एल.ए. के सहयोग से सुव्यवस्थित ढंग से पुनरीक्षण कार्य को सम्पन्न करा सकें। पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने 01 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष पूरा करने वाले युवाओ नाम मतदाता सूची में जोड़ने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि जिले में स्थित मलिन बस्ती में निवास करने वाले व ईट भट्टों पर कार्य करने वाले लोगों का यदि अभी तक मतदाता पहचान पत्र नही बना है तो जांच पड़ताल कर उन्हें भी मतदाता पुनरीक्षण अभियान से जोड़ा जाए। इस कार्य में पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता बरती जाए। इसके साथ ही उन्होने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिले के सभी मतदेय स्थलों का भ्रमण कर वहां पर आवश्यक आधारभूत व मूलभूत सुविधाएं जो उपलब्ध है, सूचीबद्ध कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। आयुक्त ने निर्देश दिया कि मतदाता सूची में मृत मतदाताओं व डुप्लीकेट मतदाताओं के विलोपन की कार्यवाही निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पादित करें। उन्होने समस्त उप जिलाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि पुनरीक्षण कार्य के दौरान मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध व्यवस्थाओं का भी सत्यापन कर लिया जाय और जहॉ पर छोटी-मोटी कमियॉ पायी जायें उन्हें दुरूस्त करा दिया जाय। आयुक्त ने प्राप्त फार्म-6, 7 एवं 8 को डाटा इन्ट्री को आयोग द्वारा नियत समय के अन्तर्गत पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये है, तथा ई0पी0 रेशियो एंव जेण्डर रेशियो बढ़ाने तथा मतदाता जागरूकता अभियान पर विशेष बल देने हेतु निर्देश दिया।

बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी कृतिका शर्मा ने आयुक्त को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा जो भी निर्देश दिये गये है, उनका अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा तथा भारत निर्वाचन आयोग के मंशानुसार त्रुटि रहित तथा स्वच्छ मतदाता सूची तैयार करायी जायेगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा उदय प्रकाश त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष सपा सर्वजीत यादव, जिला कोषाध्यक्ष बसपा विनोद कुमार त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस आदिल शाह, अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी भिनगा पीयूष कुमार जायसवाल, उपजिलाधिकारी इकौना अरूण कुमार, उपजिलाधिकारी जमुनहा मोहम्मद अहमद फरीद खान, तहसीलदार भिनगा जागृति सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी छोटेलाल सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारीगण एवं राजनैतिक दलों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।