महेंद्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। चिराग तले अंधेरा कहावत को चरितार्थ करता अयोध्या राम नगरी का टेढ़ी बाजार सीओ कॉलोनी डी ब्लॉक के लगभग आधा दर्जन घर, जहां बिजली विभाग बिजली कनेक्शन नहीं दे रहे हैं। एक ओर रामनगरी अयोध्या में सातवें दीपोत्सव की भव्य तैयारियां चल रही है, जहां गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जा रहा है। वहीं गरीब के घर में अंधेरा हो तो कैसा दीपोत्सव। आपको बताते चलें कि टेढ़ी बाजार स्थित सी ओ कॉलोनी ब्लॉक डी के सामने स्थायी निवासिनी मंशा सोनी पत्नी विष्णु सोनी ने बताया कि हमें प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास के तहत मिले आवास को बनाकर निवास कर रही हूं, मेरे पति मेहनत मजदूरी करके अपने पूरे परिवार का भरण पोषण किसी प्रकार कर रहे हैं। पीड़िता का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास बने लगभग दो-तीन साल हो चुके हैं लेकिन आवास में विद्युत कनेक्शन हेतु क्षेत्रीय जेई से लेकर विद्युत विभागीय जिला के आला अफसर तक, यहां तक कि जिलाधिकारी के चक्कर लगाकर थक चुकी हूं। परंतु विद्युत कनेक्शन हेतु कहीं से आश्वासन नहीं मिला है। पीड़िता ने बताया कि उसके द्वारा प्रार्थना पत्र जेई के हाथ भेज दिया गया परंतु जेई हरिश्चंद्र यादव द्वारा यह कह दिया जाता है कि आपके घर तक विद्युत कनेक्शन अंडर ग्राउंड नहीं हुआ है इसलिए विद्युत कनेक्शन नहीं हो सकता है।
विद्युत विभाग के ठेकेदार का अंडरग्राउंड केबल पीड़िता के आवास तक नहीं पहुंचाई गई, ठेकेदारों की लापरवाही का खामियाजा गरीब परिवारों को भुगतना पड़ रहा है। पीड़िता अपने जमीन का कागज नगर निगम टैक्स का कागज आधार कार्ड राशन कार्ड गैस पासबुक आदि कागजात होने के बाद भी क्षेत्रीय जेई की हटवादिता व ठेकेदारों की लापरवाही के कारण पीड़िता के यहां कनेक्शन नहीं हो रहा है। पीड़िता का पूरा परिवार रामनगरी जैसे क्षेत्र में अंधेरे में रहने को मजबूर है, जिससे बच्चों की शिक्षा भी प्रभावित हो रही है और पानी की समस्या अथवा कई प्रकार की समस्याएं हो रही हैं। पीड़िता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है कि उसके यहां भी दीपोत्सव तक बिजली कनेक्शन हो।