गोण्डा__विश्वस्तरीय थायरोकेयर पैथालॉजी के सौजन्य से जिला बार एसोसिएशन के सभागार में दो दिवसीय मुफ़्त जाँच कैम्प लगाया गया । जिसका उद्घाटन जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महाराज कुमार श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया कैंप का उद्घाटन । तत्पश्चात सिविल बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता संगम लाल दुबे ,बिंदेश्वरी दुबे,ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव ,रामफेर प्रजापति, गिरजेश श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव ,संगम लाल दुबे, संगम लाल सिंह, नियाज अहमद, मायाराम, रमेश चंद्र त्रिपाठी ,कुवर राकेश चंद्र ,रमेश चंद्र त्रिपाठी,नीरज श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, अशोक कुमार मिश्रा, जीवन लाल शुक्ला ,गोपाल कृष्ण ,मनोज मिश्रा, संजय श्रीवास्तव, अधिवक्ता धर्मेश श्रीवास्तव के साथ ही सैकड़ों लोगों ने निशुल्क कोलेस्ट्रॉल व शुगर का कराया जांच। साथ ही साथ थायरोकेयर द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे छूट योजना का लाभ हम जरूरत मंदो तक पहुंचाते रहेंगे ये बाते पैथोलॉजी के प्रबंधक अमित श्रीवास्तव तथा संचालिका रेनू श्रीवास्तव ने कहते हुए कहा कि भविष्य में भी हम जरूरत मंद लोगों को उचित कीमत पर सही जांच उपलब्ध कराने के साथ ही उन तक जांच पहुंचाने का कार्य थायरोकेयर का मकसद है हम और हमारी टीम भविष्य में भी निशुल्क कोलेस्ट्रॉल व शुगर की जांच कराने हेतु कैंप लगाती रहेगी साथी साथ थायरोकेयर द्वारा उपलब्ध कराए गए निर्देशानुसार विशेष छूट की सुविधा हम जरूरतमंदों तक पहुंचाते रहेंगे।
कैम्प में थायरोकेयर के टेक्नीशियन राहुल मिश्रा एवम् त्रिलोकी यादव,शिवम् ,सत्यम,कृतार्थ ,अथर्व आदि लोगों ने कैम्प आयोजित करने में मदद की जिसमे सैकड़ों से अधिक वकीलों की जाँच हुयी।