बदलता स्वरूप गोंडा। दीपावली व छठ पूजा पर्व को मद्देनजर रखते हुए जंक्शन पर आरपीएफ द्वारा संघन तलाशी अभियान चलाया गया। रविवार को स्टेशन से गुजरने वाली तमाम टे्नों इंटरसिटी एक्सप्रेस राप्ती सागर एक्स्प्रेस, जननायक एक्सप्रेस , बैशाखी एक्सप्रेस, गोरखधाम एक्सप्रेस सहित अन्य टे्नो में सघन तलाशी ली गई और साथ में यात्रा कर रहे यात्रियों को असामाजिक तत्वों से सावधान रहने के लिए जागरूक किया गया। यह भी बताया गया कि अगर कोई व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत होता हो तो तुरंत टे्न में चल रहे आरपीएफ के जवानों को इसकी सूचना दें। जिससे अपराध के पूर्व ही अंकुश लगाया जा सके। आरपीएफ के जवानों द्वारा स्टेशन पर भी सघन जांच की गई और यात्रियों के सामानों की तलाशी ली गयी। स्टेशन परिसर व बाहर सभी जगहों पर आरपीएफ के सुरक्षा कर्मी मुस्तैद दिखाई दिए। दीपावली पर्व पर आरपीएफ असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर बनाये हुए है और साथ ही आरपीएफ के जवान असामाजिक तत्वों के प्रति यात्रियों को जागरूक भी कर रहे हैं इसी कड़ी में आरपीएफ ने स्टेशन के प्रमुख स्थानों स्टेशन परिसर, बुकिंग काउंटर, आरक्षण केंद्र , यात्री हाल, वाहन स्टैंड सहित तमाम भीड़ वाली जगहों का निरीक्षण किया। जिससे त्योहार पर कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके। आरपीएफ पोस्ट कमांडर नरेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि दीपावली व छठ पूजा को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है और जांच अभियान चलाया गया है जांच में निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह, उपनिरीक्षक सुरेन्द्र कुमार, सिपाही उपेंद्र, अमित, महिला सिपाही प्रीती दुबे, जयंती पांडेय शामिल रहीं।


Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal