बदलता स्वरूप गोंडा। आयुष विभाग गोंडा के तत्वावधान में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ अरुण कुमार कुरील के निर्देशन में योग वेलनेस सेंटर पंडरी कृपाल द्वारा आयुर्वेद दिवस के पूर्व सोमवार को गांधी पार्क में स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद विषय पर गोष्ठी व आयुर्वेद विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसी क्रम में योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी द्वारा पौधों के औषधीय गुणों व लाभ के विषय में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही साथ समस्त योग साधकों को अपने जीवन में प्रतिदिन इन पौधों से उचित लाभ प्राप्त करने का दिशा निर्देश भी दिया गया। योगाचार्य ने कहा कि हमारे जीवन में पौधों व जड़ी बूटियों की उतनी ही आवश्यकता है जितना कि हमारे शरीर को भोजन की आवश्यकता है। साथ ही साथ पर्यावरण संबंधी महत्वपूर्ण बातों से छात्रों को अवगत कराया गया।
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ अरुण कुमार कुरील ने आम-जनमानस से अपील किया कि सभी लोग औषधीय पेड़-पौधे व जड़ी बूटियो का संरक्षण कर आने वाली पीढ़ी को स्वास्थ्यवर्धक जीवन देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।
कार्यक्रम के अंत में योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने गिलोय, नीम, तुलसी, एलोवेरा आंवला, अश्वगंधा,आदि अन्य औषधियों के लाभ पर प्रकाश डाला साथ ही साथ औषधीय पौधों का वितरण भी किया I इस कार्यक्रम में अनिल भट्ट, आशीष गुप्ता, गौरव गुप्ता, अशोक सिंह, बिट्टू , पंछी, अक्षिति, रितिका, शिरीन, शिवा, तथागत, कृष्णा, पार्थ, सुप्रिया, सौम्या शौर्य, लक्ष्य आदि सहित अन्य बच्चे भी मौजूद रहे।