अजय नकुल फिल्म के बैनर तले निखरी प्रतिभाएं

विपिन एच सिंह के नेतृत्व में कलाकारों ने दिखाया दम व बांधा समां

बदलता स्वरूप गोंडा। टाउन हॉल गोंडा में छोटे बच्चों द्वारा डांस व किड्स मॉडलिंग एवं मिस्टर एंड मिसेज पूर्वांचल व मिस गोंडा का कार्यक्रम अजय नकुल फिल्म के बैनर तले विपिन एच सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ। जिसमें लखनऊ व गोंडा व अन्य शहरों से आए हुए प्रतिभागी शामिल हुए। जिसमें अजय नकुल फिल्मस के एक्टर प्रोड्यूसर अजय मिश्रा ने भी पूरी तरह शामिल रहकर अपनी भूमिका निभाई। श्री सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी यह कार्यक्रम बड़े ही आलीशान पैमाने पर मनाया गया और दूर-दूर से चलकर आए और अपनी ब्यूटी व कला का प्रदर्शन सभी मॉडलस ने किया। श्री सिंह ने भी बताया की बच्चों के कार्यक्रम में फुलवारी पब्लिक स्कूल व वीएचएस डांस क्लासेस के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में वह कार्यक्रम के मैनेजमेंट में कंचन, शेफाली पांडे, नीता सिंह व प्रीति ने पूरी तरह भूमिका निभाई।

मिस पूर्वांचल और मिस्टर पूर्वांचल व मिस गोंडा में निषथा श्रीवास्तव, फर्स्ट रनर अप पलक, सेकंड रनर अप खुशबू ने जीत का खिताब हासिल किया। मिस्टर एंड मिसेज गोंडा डॉक्टर संध्या व डॉक्टर डीएन सिंह ने जीत का खिताब हासिल किया। मिस पूर्वांचल मोहिनी पांडे, मिस पूर्वांचल वह फर्स्ट रनर अप नैंन्सी, मिस पूर्वांचल अमित पांडे रही। मिस्टर गोंडा राहुल गुप्ता व मिस्टर पूर्वांचल डॉक्टर डीएन सिंह ने जीत का खिताब हासिल किया। डांस के मामले में छोटे बच्चों में एम्स इंटर कॉलेज की कक्षा 7 की छात्रा प्रज्ञा जायसवाल का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा जिसकी उपस्थित लोगों ने खूब तारीफ की और तालियां बजाईं। कार्यक्रम का सारा संचालन लखनऊ से चलकर आई हुईश्रीमती चेतना द्विवेदी ने भलीभांति किया। तथा कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों को विपिन सिंह ने कार्यक्रम सफल होने की बधाई देते हुए विदा किया।