बदलता स्वरूप गोंडा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशानुसार आबकारी विभाग की टीमों द्वारा विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जनपद गोण्डा के आबकारी निरीक्षकों द्वारा ग्राम भटपुरवा, भुलभूलिया,नायनजोत,भावजीतपुर, मनीपुर ग्रांट व भोपतपुर में आकस्मिक दबिश दी गई। दबिश के दौरान 41 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। मौके पर लगभग 100 किलो ग्राम महुआ लहन नष्ट किया किया गया तथा 03 अभियोग आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत किया गया। विशेष प्रवर्तन अभियान निरन्तर जारी है। विशेष प्रवर्तन अभियान निरन्तर जारी है। उन्होंने बताया है कि जनपद में अवैध कच्ची शराब की छापेमारी का कार्यक्रम चलता रहेगा।
