बदलता स्वरूप गोंडा। खेल निदेशालय लखनऊ एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय देवीपाटन मण्डल गोण्डा के संयुक्त तत्वाधान में पं० दीनदयाल जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर आज आयोजित हुई जिला स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स बालक-बालिका, हाॅकी बालक, वालीबाल बालक, कबड्डी बालक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा इस प्रतियोगिता का उद्घाटन शिव मूर्ति मिश्रा नेशनल वाइस प्रेसिडेन्ट, इण्डिपेन्डेन्ट स्कूल फडरेशन आफ इण्डिया के द्वारा किया गया तथा प्रतियोगिता का समापन राम प्रकाश अपर आयुक्त देवीपाटन मण्डल गोण्डा द्वारा किया गया, इस प्रतियोगिता में 350 बालक तथा 280 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में संदीप शुक्ला, राजेश चन्द्र पाण्डेय क्रीड़ासचिव, मो० असलान, नसरीन, मो० ताहिर, रोहित, काजल श्री पुष्पेन्द्र कुमार वर्मा, खलील अहमद, मो० युनूष उर्फ मुन्ना, स्टेडियम प्रशिक्षक फरोग अलवी, मो० तौकीर, अभय तिवारी, श्रीमती शशी सिंह, प्रेच चन्द्र यादव, कु० निशा, हरिओम जायसवाल, श्रमा श्रीवास्तव, मनीषा, रोमी शाहू, शिवांगी तिवारी, राजन तिवारी, आदर्श, शिव कुमार, शिव पूजन आदि निर्णायकों द्वारा सम्पन्न कराया गया व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। प्रतियोगिता में आये समस्त खिलाड़ियों व अतिथियों को धन्यवाद किया एवं प्रतियोगिता का संचालन अशोक सोनकर उपक्रीडाधिकारी के द्वारा किया गया।
