गोण्डा। महादेवा क्रासिंग के पास से थाना को0 नगर पुलिस द्वारा थाना को0 नगर नगर क्षेत्र के अन्तर्गत चोरी करने के प्रकाश में आए अभियुक्त राज कुमार चौबे उर्फ पप्पू चौबे एवं ताने उर्फ सुल्तान को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 अदद मोटरसाईकिल व 02 अदद नाजायज चाकू के बरामद किया गया। इनका अपराधिक इतिहास भी है पहले से यह कई मुकदमों में जेल जा चुके हैं।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal