बदलता स्वरूप बलरामपुर। 51 वीं यू पी बटालियन एन सी सी बलरामपुर के तत्वावधान में बनवारी देवी अशोक कुमार स्मारक महाविद्यालय सिरसिया श्रावस्ती में चल रहे आल इंडिया यू पी ट्रैक-2nd का मंगलवार को सफलतापूर्वक समापन हुआ।मंगलवार को कैम्प कमांडेंट और बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरविन्द प्रताप सिंह पटवाल ने केडेटों को संबोधित करते हुए एकता और अनुशासन का पाठ पढ़ाया। उन्होंने केडेटों का आह्वान करते हुए कहा कि यह यू पी ट्रैक शिविर आप सभी के लिए एक सुखद अनुभव होगा जो आगे चलकर आपके लिए मील का पत्थर साबित होगा। कैडटों को एकता और अनुशासन की संकल्पना के साथ राष्ट्रहित में कार्य करना चाहिए। इसके पूर्व सोमवार की देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया जिसमें अलग अलग राज्यों के केडेटों ने अपने जबरदस्त प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले केडेटों को मेडल प्रदानकर सम्मानित भी किया गया।
इस कैम्प में दिल्ली, जम्मू कश्मीर व लद्दाख,गुजरात, बिहार व झारखंड एवं उत्तर प्रदेश निदेशालय के लगभग 500 केडेटों ने प्रतिभाग किया। कैम्प के सफल आयोजन में 47 बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल प्रशांत कुमार,मेजर ए एच खान,लेफ्टिनेंट शशांक , सूबेदार मेजर रामनिवास, आनरी लेफ्टिनेंट गुरनैल सिंह सूबेदार बी एच नायक,सूबेदार सुखविंदर सिंह, सूबेदार जयकार सिंह सहित कई एन सी सी अधिकारी, पी आई स्टाफ , सिविल स्टाफ आदि का सराहनीय योगदान रहा।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal