बदलता स्वरूप गोन्डा। मंगलवार की रात बाबा खाटू श्याम के नाम की तर्ज पर बड़गांव स्थित सतई पुरवा में श्री श्याम परिवार सतई पुरवा द्वारा बाबा खाटू श्याम का गुणगान किया गया। जिसमें भजन की शुरुआत गायक विशाल श्रीवास्तव ने गणेश वंदना से किया। उसके बाद नानपारा धाम से आईं सुप्रसिद्ध भजन गायिका माही पोरवार ने गाया आयो सांवरियो सरकार लीले पर चढ़ के ….वो सांवरे मुझे तेरी हारे ज़रूरत है …कदम कदम पर रक्षा करता खाटू वाला… हारे- हारे -हारे वो- वो- वो हारे के सहारे …किसी की नैया का मांझी बन जाता है, किसी के जीवन का साथी बन जाता है…आदि धमाल पर श्याम प्रेमी खूब झूमे। फिर अयोध्या धाम के भजन गायक रिजु राज ने भजन गाया तेरे ही भरोसे पर जिन्दगी ये तुम्हारी है ….मै हू तेरा नौकर बाबा हाज़िरी रोज लगाता हूं ….साथी हमारा कौन बनेगा,तुम न सुनोगे तो कौन सुनेगा ..आदि भजनों की प्रस्तुति दी।उनके अलावा सुधीर सोनी और दीपिका मिश्रा ने गाया ” क्यूं घबराऊंं में मेरा श्याम से नाता है ..मै आता रहूं दरबार सांवरे ..कोई देखे या न देखे बाबा देख रहा है…आदि भजनों की प्रस्तुति दी।.बाबा श्याम का दरबार बहुत ही मनमोहक सजा हुआ था।बाबा श्याम की ज्योति पर महन्त गोविंद जालूका रहे।म्यूजिक में शिवाय म्यूजिकल ग्रुप जागरण पार्टी रहा।और शोमेश मिश्रा म्यूजिकल ग्रुप रहा। जिसमें अनुभव यादव,रमेश तिवारी मनीष मोदनवाल ने साथ दिया।
भजन देर रात्रि तक हुआ भजन की समाप्ति पर आरती हुई उसके बाद प्रसाद वितरण हुआ। मंच का संचालन शिव कुमार बड़कऊ ने किया। इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक दीपू यादव प्रधान, पवन जायसवाल पत्रकार, मनीष अग्रवाल, संतोष श्रीवास्तव, अतुल यादव, विकास मोदनवाल, सुरेश भावसिंहका, सुशील पचेरिया, मोहित जैन, रणधीर सिंह, राम आशीष जायसवाल, अनिल श्रीवास्तव, रविन्द्र जायसवाल, आशीष चौधरी, इन्द्रसेन जायसवाल, गोलू श्रीवास्तव, दीपक कनौजिया, मनोज सिंह, राधेश्याम नाग, संध्या यादव, अनुपम सिंह, मनीला श्रीवास्तव, मोनी जायसवाल, प्रीती, कामना सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।